mamata banerjee

बीजेपी और चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का हमला, कहा – जिनकी शादी है वह खुद पुजारी है – Mamata banerjee

बंगाल

Mamata banerjee – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज उत्तर बंगाल में सभा की। सभा कूचबिहार के माथाभांगा में गुमानीर हाट हाई स्कूल मैदान में आयोजित की गई थी।

Mamata banerjee

Mamata banerjee ने इस दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही हम पर अत्याचार कर रही है। वे बंगाल का सम्मान नहीं करते। बीजेपी यहां गुंडागर्दी कर रही है।

योजनाओं पर सीएम ने कहा कि लक्ष्मी भंडार हमारा प्रोजेक्ट है, बीजेपी को इसे अपना बताने में कोई शर्म नहीं है।

Mamata banerjee ने कहा कि हमारे प्रोजेक्ट को दूसरे राज्यों में लॉन्च करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर सकी। वे चुनाव आने पर 40 फीसदी मां-बहन को योजनाओं का लाभ देते हैं हम 100 फीसदी देते हैं।

सीएम ने कहा कि आवास योजना का नाम पीएम आवास योजना है जबकि 40% रूपए और जगह राज्य दे रही है तो उनका नाम क्यों होगा।

राशन को लेकर भी सीएन ने कहा की दुकानों में उनके पोस्टर को लगाने को कहा जाता है इससे अच्छा तो बिना खाए मर जाए।

उन्होंने यह भी कहा, ‘केंद्र सरकार संविधान है या कानून नहीं मानती। उनकी एक ही नीति है, एक देश है एक पार्टी।

बीजेपी कहती है वोट दो, एजेंसी से छुटकारा पाओ। ममता ने बिना किसीका नाम लिए कहा, ”एक और बाबू है हमने उसे पार्टी से निकाल दिया। हमारी पार्टी में आपद थे और अब बीजेपी में जाने पर सम्पद हो गए हैं। मैं बताऊं कि तुम्हारे ऊपर क्या आरोप हैं?

तृणमूल नेत्री ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर बोला हमला। उन्होंने कहा, जिनकी शादी है वह खुद पुजारी है।

बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर काम कर रहे हैं इसीलिए बीजेपी चुनावी आचरण के नियमों का पालन नहीं करती।

Share from here