PM Modi in Cooch Behar – पीएम मोदी ने आज कूचबिहार में सभा को संबोधित किया। निशीथ प्रमाणिक के समर्थन में ये सभा हुई।
PM Modi in Cooch Behar
पीएम ने सबसे पहले सीएम ममता बनर्जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सीएम का धन्यवाद है क्योंकि 2019 में जब मैं आया था प्रशासन ने जगह छोटी कर दी थी ताकि लोग मोदी को सुन न पाए।
पीएम ने कहा कि तब मैंने दीदी को कहा था कि ये आपने सही नही किया है जनता आपको जवाब देगी और जनता ने जवाब दिया।
PM Modi in Cooch Behar – पीएम ने कहा कि दीदी का धन्यवाद की आपने इस बार कोई रुकावट नही की। मैं जनता का दर्शन कर पाया। इसके लिए धन्यवाद।
पीएम ने कहा कि विकसित भारत मे बंगाल भी विकसित होगा जिसका लाभ यहां के लोगों को बड़ी मात्रा में मिलेगा। पीएम ने कहा कि 19 अप्रैल को जब वोट देने जाए तो याद रखें ये देश का चुनाव है।
PM Modi in Cooch Behar – पीएम ने कहा ये चुनाव देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। पीएम ने कहा कि देश को मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है।
PM Modi in Cooch Behar – पीएम ने कहा कि देश ने आजादी के बाद 6-7 दशक तक कांग्रेस का मॉडल देखा और पिछले 10 सालों में बीजेपी का मॉडल देखा है।
पीएम ने कहा कि लोग कहते हैं मोदी कड़े और बड़े फैसले लेता है पर मैं कहता हूँ कि मोदी तो सामान्य नागरिक है उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने है इसलिए कड़े और बड़े फैसले लेता है।
पीएम ने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है। चाहे मुफ्त राशन हो, आवास हो, शौचालय हो, बिजली हो, नल से जल हो सब मिला क्योंकि ये मोदी की गारंटी थी।
पीएम ने कहा कि 10 सालों में जो विकास हुआ वो ट्रेलर था अभी तो देश और बंगाल के लिए बहुत कुछ करना है। पीएम ने कहा कि विकास के लिए बीजेपी को मजबूत करना जरूरी है।
पीएम ने सन्देशखाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश ने देखा कि कैसे गुनाहगारों को बचाने के लिए टीएमसी ने ताकत लगा दी। सन्देशखाली में जो हुआ वो टीएमसी कब अत्यचार की पराकाष्ठा थी।
पीएम ने कहा कि बीजेपी का संकल्प है सन्देशखाली के दोषियों को सजा दिलाएंगे। उन्हें जिंदगी जेल में काटनी पड़ेगी। भाजपा की प्राथमिकता नारी शसक्तीकरण है।
पीएम ने टीएसमी लेफ्ट और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये झूठ और अफवाह फैलाएंगे लेकिन आप मोदी की गारंटी पर भरोसा रखना।
PM Modi in Cooch Behar – पीएम ने कहा इंडिया गठबंधन की राजनीति झूठ पर टिकी है, यहां आपस मे लड़ते हैं और दिल्ली में एक ही थाली में खाते है।
PM Modi in Cooch Behar – राशन घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला में फंसे लोगों को ये लोग बचाना चाहते हैं। जिनके घर से नोटों के ढेर मिले उन्हें बचाना चाहते है।
पीएम ने कहा कि टीएमसी लेफ्ट और कांग्रेस चाहतें हैं कि बंगाल में भ्र्ष्टाचार तोलाबाजी और खून खराबे की राजनीति ऐसे ही चलती रहे।