Pathuria Ghata Street में मकान का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि करीब शाम 7 बजे 80/1 पथुरिया घाट स्ट्रीट का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें एक महिला फस गई थी जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया।

Pathuria Ghata Street
स्थानियों के अनुसार 80/2 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वहां के लोगों को 80/1 में शिफ्ट किया गया था। स्थानीयों का आरोप है कि पास के काम के कारण मकान का हिस्सा गिरा।
जी प्लस 1 के मकान में जब लोगों को शिफ्ट किया गया तब मकान की स्थिति ठीक थी लेकिन पास में ही चल रहे काम के कारण मकान का हिस्सा गिरा।
स्थानीयों का आरोप है कि डेवलपर्स ने मकान के कमजोर स्थिति में होने के बाद भी इतने समय तक कोई कार्रवाई नही की।
हालांकि डेवलपर्स की ओर से टेनेंट्स को नोटिस दी गई थी कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और टेनेंट्स मकान खाली कर दे।
नोटिस में कहा गया था कि वे जगह खाली करें और दूसरी जगह की व्यवस्था मकान मालिक द्वारा की जाएगी। मकान बनने के बाद एग्रीमेंट के अनुसार जगह दी जाएगी।
अगर जगह खाली नही होती और कोई घटना घटती है तो मालिक जिम्मेदार नही होगा। मौके पर पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, स्थानीय पार्षदा, विधायिका मौजूद है।