breaking news

Shootout at Murshidabad – मुर्शिदाबाद में चली गोली

बंगाल

Shootout at Murshidabad – मुर्शिदाबाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है। लोकसभा चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद के खरग्राम में गोलीबारी हुई है।

Shootout at Murshidabad

घटना में 2 लोगों को गोली लगी है। जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों में फायरिंग हो गई। घायलों में इंजिल सिख, सिराजुल सिख, समीरुल सिख और मुंताज सिख, जैस्मीन बीबी और रजमीन खातून शामिल हैं।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सारुल शेख का तृणमूल नेता अहद शेख के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद था। सोमवार को सड़क का काम शुरू होते ही विवाद फिर सामने आ गया।

दोपहर में सारुल शेख के परिवार का अहद से झगड़ा हो गया फिर गोली चली। गोली लगने से घायल अवस्था में दोनों को पहले खग्राम ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल और बाद में बहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है।

Share from here