स्वस्थ होकर घर लौटीं सांसद नुसरत जहां

कोलकाता

कोलकाता। बसीरहाट से तृणमूल सांसद नुसरत जहां को रविवार रात कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्थमा की बीमारी है और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सोमवार अपराह्न उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें विश्राम करने की सलाह दी है।

इससे पहले नुसरत की तबीयत बिगड़ने के पीछे वजह मेडिसिन ओवरडोज़ बताई जा रही है। हालांकि अभिनेत्री के परिवार ने इन दावों का खंडन किया है।
रविवार को उनके पति निखिल जैन का जन्मदिन भी था। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी सोशल साइट पर डाली थी। जन्मदिन के कार्यक्रम के बाद ही उनकी तबियत बिगड़ी थी।

Share from here