Madhyamik Result – पश्चिम बंगाल बोर्ड के माध्यमिक परीक्षा के नतीजे परिषद ने जारी कर दिए हैं। टॉप 10 में 57 छात्रों के नाम है।
Madhyamik Result
कुल पास प्रतिशत 86.31% रहा जिसमे कोलकाता में 91.62% पास प्रतिशत रहा। कोलकाता और हावड़ा से 1-1 छात्र ने टॉप किया है। राज्य में कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने 693 नम्बर के साथ टॉप किया।
सेकेंड, पुरुलिया से श्यामप्रिय गुरु ने किया है जिन्हें 692 नम्बर मिले। थर्ड में तीन छात्र है जिनमे दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बिरभूम की पुष्पिता बांसुरी और नवदित रंजन पॉल है। हावड़ा से अनन्यदेब बर्मन 685 के साथ 9वी रैंक लाए।
परिषद ने बताया कि कुल 9 लाख 23 हजार 336 छात्रों ने एनरोल किया था जिसमे 9,12,598 ने परीक्षा दी। जिसमे से 7,65,252 छात्र पास हुए हैं।
परिषद ने बताया कुल छात्रों में लड़कियों की संख्या लड़कों के तुलना में ज्यादा थी। कुल छात्राओं की संख्या 5,08,698 थी।
