Election Result

Domkal में कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर बमबारी का आरोप

बंगाल

Domkal – तीसरे चरण के चुनाव में बंगाल में हिंसा, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरी हो गया है। डोमकल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर पर बम फेकने करने का आरोप लगा है।

Domkal

मतदान से एक रात पहले ही मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के डोमकल के कुपिला गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों पर बम फेंकने और 3 राउंड फायरिंग करने का आरोप तृणमूल पर लगा है।

कांग्रेस ने दावा किया कि ये हमला डराने के लिए किया गया है। तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा कि वाम-कांग्रेस गठबंधन के लोग ही अशांति फैला रहे हैं।

Share from here