Election Result

Hariharpara में सुबह सुबह बमबारी, कांग्रेस अंचल सभापति के घर को बनाया निशाना

बंगाल

Hariharpara में कांग्रेस के अंचल सभापति के घर को निशाना बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर बम फेंकने का आरोप तृणमूल पर लगा है।

Hariharpara

घटना मंगलवार सुबह मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा थाने के पाथरघाटा इलाके में हुई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को डराने के लिए तृणमूल ने बमबारी की।

घटना की सूचना पाकर हरिहरपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह से ही मुर्शिदाबाद के अलग अलग हिस्सों से शिकायते आ रही है।

Share from here