हुगली। हुगली जिले की चंदननगर जगद्धात्री पूजा विश्व विख्यात है। जगद्धात्री पूजा के समय यहां लाखों लोगों का समागम होता है। ज्यादातर लोग जगद्धात्री पूजा घूमने चंदननगर ट्रेन से ही आते हैं। वे चंदननगर मानकुंडू, भद्रेश्वर या चुंचुड़ा स्टेशन पर उतरकर मां जगद्धात्री के दर्शन करते हैं। इन स्टेशनों पर भीड़ होने के कारण रेलयात्री रेल के नियमों को ताक पर रखकर लाइन पारापार करते हैं जिसके कारण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। अमृतसर में हुए रेल हादसे से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन चंदननगर स्टेशन पर इस बार खास सतर्कता बरत रहा है। चंदननगर स्टेशन को आरपीएफ जवानों से भर दिया गया है। स्टेशन के जिन जिन स्थानों से लोग रेलवे लाइन पार करते हैं, उन स्थानों को बांस से घेर दिया गया है। रेलवे की तरफ से जगद्धात्री पूजा के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा भी की गई है। इसके अलावा रेलवे की ओर से कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। रेलवे द्वारा किए गए इन कार्यों को स्थानीय लोगो ने सराहा है। अब दुर्घटनायें होने की संभावना बहुत कम हो गयी हैं।
