Stock Market में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को इस सप्ताह एक एक्स्ट्रा दिन मिलेगा। आमतौर पर शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलते हैं लेकिन, इस बार वीकेंड के मौके पर भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी।
Stock Market
आज 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेंगे। 18 मई को छोटे-छोटे दो सेशन में कामकाज होंगे। प्री-सेशन सुबह 9 बजे होगा। इसके बाद 9:15 बजे सामान्य तौर पर बाजार खुलेगा और यह सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा।
Stock Market – इसके बाद डिजास्टर रिकवरी साइट का प्री-ओपनिंग सेशन सुबह 11:15 से 11:23 बजे होगा। 11:30 पर बाजार खुलेगा और मार्केट 12:30 बजे बंद होगा।
दरसल बीएसई और एनएसई ये देखना चाहते हैं कि अगर बाजार में अचानक से कोई व्यवधान उत्पन्न होता है या नेटवर्क फेलियर टाइप की कोई बड़ी समस्या आ जाती है, तो उस परिस्थिति में बाजार कैसे काम करेगा और कैसे ट्रेडर्स को कम से कम परेशानी होगी।
इससे पहले मार्च में भी बीएसई और एनएसई इस तरह की जांच कर चुके। इस बार बाजार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीएसई और एनएसई के प्लेटफॉर्म पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कैटेगरी में भी स्पेशल ट्रेडिंग सेशंस आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान ट्रेडिंग को बीएसई और एनएसई की प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए ट्रेडिंग को रोका नहीं जाएगा।
स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान उन हर सिक्योरिटीज का व्यापार होगा, जो फ्यूचर एंड ऑप्शंस कैटेगरी के प्रोडक्ट्स के दायरे में आती हैं।
स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान किसी सिक्योरिटी की कीमत में ज्यादा उतार-चढ़ाव ना हो, इसके लिए अधिकतम मूल्य का दायरा पांच प्रतिशत तय किया गया है। पहले से ही दो प्रतिशत या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद सिक्योरिटीज अपने संबंधित दायरे में उपलब्ध रहेंगी।
