Serampore lok sabha में सीपीएम उम्मीदवार दिप्सिता धर ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल रात से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाने की शिकायतें आ रही हैं। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
Serampore lok sabha
उन्होंने कहा सुबह मुझे यह भी शिकायत मिली कि कुछ बूथों पर एजेंटों को बैठने नहीं दिया जा रहा है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी को एहसास हो गया है कि अगर छप्पा वोट नहीं देंगे तो जीत नहीं सकते, इसलिए ऐसी स्थिति कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर में टीएमसी से कल्याण बनर्जी, भाजपा से कबीर शंकर बोस और सीपीएम से दीपसिता धर मैदान में हैं।
