Election Result

Barrackpore – फर्जी बूथ एजेंट बैठाने का आरोप भाजपा पर

बंगाल

Barrackpore लोकसभा क्षेत्र के टीटागढ़ बूथ संख्या 215 पर फर्जी एजेंट बैठाने के आरोप को लेकर स्थिति बिगड़ गई। बीजेपी पर आरोप है कि वो फर्जी एजेंट बैठा रही है।

Barrackpore

केंद्रीय बलों ने उसे पकड़ कर बाहर निकाला। वह व्यक्ति खुद को एजेंट बताकर मतदान केंद्र में दाखिल हुआ। लेकिन वह व्यक्ति उस बूथ का वोटर नहीं है।

इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस और केंद्रीय बलों के साथ बहस हो गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने भाजपा एजेंटों को तीन बूथों में प्रवेश नहीं करने दिया।

उधर पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने कहा कि मैं कहूंगा कि तृणमूल यह खेल न खेले वरना बहुत सारी समस्याएं होंगी।

Share from here