breaking news

Iran President Ebrahim Raisi – ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की खबर, क्रेश हुए हेलीकॉप्टर का मिला मलबा

विदेश

Iran President Ebrahim Raisi – ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की कल हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर आ रही है।

Iran President Ebrahim Raisi

ईरान की कई समाचार एजेंसियों ने पुष्टि की है कि। हालांकि अबतक ईरान की सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

उनके साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है। हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल गया है।

राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।

Share from here