Mamata Banerjee आखिरी दौर के चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं। सीएम आज दमदम लोकसभा में दो जनसभाएं करेंगी। यहां से सौगत रॉय तृणमूल के उम्मीदवार हैं।
Mamata Banerjee
ममता बनर्जी की पहली सभा खड़दह के विवेकानंद मैदान में होगी। उसके बाद सीएम दूसरी सभा सूर्यसेन मैदान में करेंगी।
इस सीट पर सौगत रॉय के खिलाफ बीजेपी के शीलभद्र दत्ता और सीपीएम के सुजन चक्रवर्ती चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में सौगत रॉय को 53 हजार वोटों से जीत मिली थी।
