Suvendu Adhikari के किराये के गेस्ट हाउस पर मंगलवार रात को अचानक पुलिस ने छापेमारी की है। उस घटना के बाद विपक्षी दल के नेता नाराज दिखे।
Suvendu Adhikari
शुवेंदु ने आरोप लगाया कि पूरा काम सोची समझी साजिश के मुताबिक किया गया है। शुवेंदु अधिकारी ने कहा, ”मैं कानूनी माध्यमों से इससे निपटूंगा। मैं रात में सीसीटीवी फुटेज चुनाव आयोग को भेजूंगा।
उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी आए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शुवेंदु ने कहा, “बिना सर्च वारंट, वीडियोग्राफी के… मेरी मौजूदगी या मेरे अधिकृत व्यक्ति के बिना छापेमारी कैसे की जा सकती है?”
विपक्षी नेता का कहना है कि अगर मेरी मौजूदगी में सर्च वारंट हो, हाई कोर्ट से मंजूरी हो तो मैं इसकी इजाजत दूंगा। मैं कानून का पालन करता हूं।
