breaking news

Bangladesh MP Murder – बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड में सीआईडी ​​ने 1 कसाई को किया गिरफ्तार, किया था हड्डियों और मांस को अलग

बंगाल

Bangladesh MP Murder – राज्य पुलिस की सीआईडी ​​ने बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Bangladesh MP Murder

संदिग्ध का नाम जिहाद हलदर है। सूत्रों के मुताबिक, पेशे से कसाई जिहाद असल में बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला है। वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ।

जांचकर्ताओं के सूत्रों के अनुसार, जिहाद ने पूछताछ के दौरान अनवारुल की हत्या करने की बात कबूल की। ​​जिहाद ने आरोपी अख्तरुज्जमां के निर्देश पर सारा काम किया।

इस काम में जिहाद के अलावा चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने उसकी मदद की। उन्होंने पहले अनवारुल की गला दबाकर हत्या कर दी।

बाद में शरीर की हड्डियाँ और मांस अलग कर दिया ताकि मृतक की पहचान न हो सके। इसके बाद हड्डियों और मांस के टुकड़े कर दिए और सारा सामान एक पॉलिथीन बैग में डालकर फ्लैट के बाहर फेंक दिया।

अजीम 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। सबसे पहले वह बरानगर में अपने एक दोस्त के घर गए। वहां से निकलने के बाद उनसे संपर्क न हो पाने पर दोस्त ने 18 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिवार के सदस्यों ने बांग्लादेश सरकार से संपर्क किया। वहां से भारत सरकार से संपर्क किया गया। इसके बाद सांसद की तलाश शुरू हुई।

सीआइडी जांच में पता चला कि अजीम के कोलकाता आने से काफी पहले ही आरोपी यहां आ गये थे। माना जा रहा है कि उन्होंने शहर में बैठकर हत्या की योजना बनाई।

Share from here