Jhargram का गरबेटा रणक्षेत्र बन गया है। गरबेटा में बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।
Jhargram
आरोप है कि भाजपा प्रार्थी की कार पर पथराव किया गया। बूथ संख्या 200 पर भाजपा के वोटरों को वोट देने से रोकने की खबर पाकर प्रणत वहां पहुंचे थे। उसके बाद वहां उनका भारी विरोध हुआ।
आरोप है कि महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी-डंडों और बांस से हमला कर दिया। मीडिया की गाड़ी का शीशा भी टूट गया।
हमले में प्रति के सुरक्षाकर्मी को भी चोट आयी है। उनके सिर पर चोट लगी। तृणमूल का आरोप है कि बीजेपी इलाके में अशांति फैला रही है।
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, ”मैं यहां उम्मीदवार के तौर पर आया हूं। पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि ”तृणमूल ने झारग्राम को संदेशखाली बना दिया है।” हमारे वोटर यहां वोट नहीं दे सकते। मैं बच गया क्योंकि वहां एक सुरक्षा गार्ड था अन्यथा मैं जिन्दा वापस नहीं लौट पाता।