कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगद्धात्री पूजा की महाअष्टमी परशुभकामनाएं दी है। शुक्रवार को सीएम ने एक बयान जारी कर कहा कि आज जगद्धात्री पूजा की महाअष्टमी है। इस मौके पर में सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। मेरी कामना है कि मां की आराधना का यह त्यौहार सुख और समृद्धि लेकर आए।
उल्लेखनीय है कि जगद्धात्री भी मां दुर्गा का एक रूप हैं। इस रूप में जगत रक्षिका के रूप में मां की पूजा की जाती है। यह सिंहवाहिनी चतुर्भुजा, त्रिनेत्रा एवं रक्तांबरा हैं। शक्तिसंगमतंत्र, उत्तर कामाख्यातंत्र, भविष्यपुराण स्मृतिसंग्रह और दुर्गाकल्प आदि ग्रंथों में जगद्धात्री पूजा का उल्लेख मिलता है। केनोपनिषद में हेमवती का वर्णन जगद्धात्री के रूप में प्राप्त है। अतएव इन्हें अभिन्न मानते है। कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को इनकी पूजा का विधान है। इनकी पूजा विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार (मधुबनी)में होती है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित चन्दननगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जगद्धात्री पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है।
