North Kolkata में विभिन्न जगहों पर भाजपा प्रत्याशी तापस रॉय को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। उन्हें चोर और गद्दार के नारे लगे।
North Kolkata
काशीपुर पहुँचे भाजपा प्रत्याशी तापस रॉय को स्थानीयों ने घेर के गो बैक और गद्दार के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन देख तापस रॉय वहां से निकल गए।
इसके बाद बेलेघाटा पहुँचे तापस रॉय को महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने नारे लगाए और उनका विरोध किया जिसके बाद तापस वहां से भी निकल गए।