Mithun Chakraborty – बीजेपी के स्टार प्रचारक और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती वोट देने बेलगछिया के बूथ पर पहुँचे।
उन्हें देखकर चोर चोर के नारे लगे। मिथुन आज सुबह वोट देने बेलगछिया के दत्तबागान 22 नम्बर इलाके में पहुंचे। वह वोटिंग लाइन में खड़े थे।
अचानक उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें देख कर लोगों ने चोर चोर के नारे लगाए।