Election Result

Loksabha Election – जादवपुर में सीपीएम प्रार्थी का विरोध, लगे नारे

बंगाल

Loksabha Election – जादवपुर से सीपीएम उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। पुलिस के हस्तक्षेप से सृजन वहां से निकले।

Loksabha Election

सृजन ने शिकायत की कि बूथ के 100 मीटर के दायरे में बड़ी संख्या में लोग जमा थे। उन्होंने पुलिस को भीड़ हटाने को कहा। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उन्हें घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे।

जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारुईपुर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत हिमची प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 153, 154, 155 और 156 के बाहर तनाव की स्थिति हुई।

सीपीएम प्रत्याशी के एजेंट को बैठने से रोकने का आरोप है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है, लेकिन सीपीएम उम्मीदवार सृजन अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share from here