Election Result

Kolkata dakshin – सायरा शाह हलीम का आरोप – बुरखे में महिला ने की फाल्स वोटिंग

कोलकाता

Kolkata dakshin में लेफ्ट उम्मीदवार सायरा हलीम ने फाल्स वोटिंग का आरोप लगाया है। सायरा का दावा है कि एक बुरखे वाली महिला को फाल्स वोट करते हुए उन्होंने पकड़ा।

Kolkata dakshin

इसके अलावा सायरा का आरोप है कि कई फर्जी वोटिंग हो रही है। जब वह बालीगंज पार्क डे स्कूल में गईं तो उन्हें घेरकर विरोध शुरू हुआ। उनके एजेंट की कार में तोड़फोड़ का भी आरोप है।

उनका आरोप है कि तृणमूल आश्रय प्राप्त उपद्रवी बूथ को बाधित कर मतदान में बाधा डाल रहे है। फाल्स वोटिंग हो रही है।

Share from here