Kolkata dakshin में शायरा शाह हलीम की एजेंट सूर्यकान्त मिश्र की बेटी पर नशे में बूथ पर बैठने का आरोप लगा है।
Kolkata Dakshin
तृणमूल ने आरोप लगाया कि बालीगंज आइस स्केटिंग रिंक के बूथ नंबर 218 में सीपीएम उम्मीदवार सायरा शाह हलीम की एजेंट नशे की स्थिति में बूथ पर बैठीं हैं।
सीपीएम ने आरोप लगाया कि उम्मीद्वार के सामने ही सूर्यकांत मिश्रा की बेटी को परेशान किया गया है। रोशेनारा मिश्र कोलकाता दक्षिण लोकसभा से सीपीएम उम्मीदवार सायरा शाह हलीम की पोलिंग एजेंट है।