North Kolkata – उत्तर कोलकाता के फूलबागान में कांग्रेस बूथ एजेंट की पिटाई का आरोप तृणमूल पर लगा है।
फुलबागान में बूथ संख्या 220 के कांग्रेस के बूथ एजेंट बिजन चट्टोपाध्याय की कथित तौर पर पिटाई की गई। एजेंट का चेहरा पर चोट आई है।
बिजन ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें बूथ से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई की। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप भट्टाचार्य ने प्रभावित एजेंट को दोबारा उस बूथ पर बैठाया।