Lok Sabha Election Results 2024

Loksabha Election – शुरुआती रुझानों में बंगाल में कौन आगे, देखें सभी 42 सीटों का रुझान

बंगाल

Loksabha Election – चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर कौन आगे है कौन पीछे इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।

Loksabha Election

अलीपुरदुआर, बिष्णुपुर, बैरकपुर, बर्धमान दुर्गापुर, बोलपुर, दमदम, कृष्ण नगर, मेदिनीपुर, रानाघाट, तमलुक, कांथी, जलपाईगुडी, श्रीरामपुर, रायगंज, मालदा उत्तर, बनगांव, पुरुलिया, आरामबाग से भाजपा आगे है।

बशीरहाट, डायमंड हार्बर, घाटाल, जादवपुर, आसनसोल, बीरभूम, झाड़ग्राम, बर्धमान पूर्व, बांकुड़ा, हावड़ा, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, हुगली से टीएमसी आगे है।

बरहमपुर और जंगीपुर से कांग्रेस आगे है और मुर्शिदाबाद से मोहम्द सलीम आगे चल रहे हैं।

Share from here