Lok Sabha Election Results 2024

Loksabha Election – पूर्व जस्टिस गंगोपाध्याय, रचना बनर्जी, यूसुफ पठान, प्रतिमा मंडल, ईशा खान चौधरी की हुई जीती

बंगाल

Loksabha Election – पश्चिम बंगाल के तमलुक से पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने देवांशु भट्टाचार्य को हराकर जीत हासिल की है।

Loksabha Election

मालदा दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार ईशा खान चौधरी ने जीत हासिल की है। रानाघाट से बीजेपी उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार को जीत मिली है।

हुगली में रचना बनर्जी जीतीं है। उन्होंने लॉकेट चटर्जी को हराकर जीत हासिल की। बहरमपुर से अधीर चौधरी हार गए हैं और युसूफ पठान जीते है।

जयनगर में तृणमूल की प्रतिमा मंडल जीतीं है, मथुरापुर में तृणमूल के बापी हलदर जीते हैं। बनगांव से भाजपा के शांतनु ठाकुर की जीत हो गई है।

Share from here