TMC MLAs Oath Ceremony – उपचुनाव में जीते तृणमूल विधायकों की शपथ को लेकर राजभवन और विधायकों के बिच तकरार जारी है।
TMC MLAs Oath Ceremony
विधायक शपथ ग्रहण विधानसभा में हो। इस राजभवन ने बताया कि विधायकों की शपथ पर अंतिम फैसला राज्यपाल का होगा। ऐसा संविधान में ही कहा गया है।
पिछले कुछ दिनों से भगबानगोला और बारानगर विधानसभा क्षेत्रों से जीते विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के बीच तनाव बना हुआ है।
मंगलवार को राजभवन की ओर से दोबारा जवाब आया है। जिसमे बताया गया है कि इससे पहले भी कई मौके आए जब विधायकों का शपथ ग्रहण राज्यपाल के अनुसार ही हुआ है।