National Medical College में मरीज के परिजनों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का आरोप लगा है। मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में लाठीचार्ज का वीडियो जारी किया।
National Medical College
बताया गया कि घटना की शुरुआत एक इंजेक्शन से हुई, इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक से भी की गयी है।
मरीज शाहनवाज बेगम रविवार को दोपहर में सीने में तेज दर्द के साथ सीएनएमसी अस्पताल पहुँची थी। सबसे पहले अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया।
वहां डॉक्टर ने देखा और सीने में दर्द के लिए एक इंजेक्शन लिख दिया। अस्पताल की नर्स ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन के तुरंत बाद उन्होंने सीने में दर्द बढ़ने की शिकायत की।
इसके बाद मरीज के परिजन नर्स से पूछने लगे कि दर्द कम होने की बजाय बढ़ता क्यों जा रहा है? आरोप है कि इसके बाद अस्पताल में मौजूद नर्स और अन्य लोगों ने परिजन के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
कुछ ही देर में पुलिस और कुछ सिविक वॉलंटियर्स मौके पर पहुंच गए। कथित तौर पर, उन्हें आपातकालीन विभाग से लौटा दिया गया और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें खिंचते हुए बाहर निकाला गया। लाठीचार्ज की गई। हालांकि अस्पताल ने कहा कि अस्पताल के लोगों के साथ परिजनों ने गलत व्यवहार किया।
