Bowbazar स्थित उदयन हॉस्टल में मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
Bowbazar
टीम ने वहां से नमूने एकत्र किये। खून के धब्बे, टूटे हुए बैट मिले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों को हॉस्टल लाया जाएगा और घटना का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
बउबाजार घटना में मुचीपारा थाने की पुलिस ने अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बउबाजार के एक हॉस्टल में मोबाइल चोर के सन्देह में इरशाद आलम नाम के 37 वर्षीय युवक की पीटा गया।
मौके पर पुलिस ने पहुँच इरशाद को छुड़वाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। अस्पताल ले जाने पर इरशाद की मौत हो गई थी।
