नागरिकता संशोधन विधेयक

पश्चिम बंगाल- नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ दिन भर होता रहा हिंसक प्रदर्शन

बंगाल

नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ शुक्रवार की तरह शनिवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। कहीं रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई, कहीं रेलवे लाइन और सड़क पर घण्टों पथावरोध किया गया, तो कहीं बसों और रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया। सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने वाले हजारों यात्री घंटों जाम में फंसे रहे और प्रदर्शनकारियों के उपद्रव को देखकर दहशत में रहे। कुल मिलाकर शुक्रवार के बाद शनिवार को कैब के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण हजारों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

पोराडांगा स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन

शनिवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। स्टेशन मास्टर के कार्यालय के साथ टिकट काउंटर को हो पूरी तरह तोड़ दिया गया। साथ ही पूरे स्टेशन को तहस नहस कर दिया गया। जिले के पोराडांगा स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। वहां भी उपद्रवियों ने पूरे रेलवे स्टेशन को तहस नहस कर दिया। इसके कारण अजीमगंज और फरक्का शाखा पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। मुर्शिदाबाद जिले के सूती इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर साजुड़ मोड़ इलाके में पथावरोध किया गया।

कई वाहनों को कर दिया गया आग के हवाले

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा नोआपड़ा रेलवे स्टेशन पर भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। सियालदह हासनाबाद रेल शाखा पर भी शनिवार को विरोध प्रदर्शन देखने को मिला हारुआ और चंपापुकुर स्टेशन के बीच एवं लाबूतला सोगुलिया स्टेशन के बीच रेलवे के ओवरहेड तार पर केले का पौधा फेंककर ट्रेन रोकी गई। लक्ष्मीकांतपुर और नामखाना स्टेशन के बीच भी रेल अवरोध किया गया। पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांसकुड़ा हल्दिया शाखा के केशवपुर स्टेशन के पास रेल अवरोध किया गया।

सियालदह हासनाबाद शाखा के कांकड़ा मिर्जानगर स्टेशन पर रेल अवरोध

इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के टाकी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर पथावरोध किया गया। हावड़ा जिले में उग्र प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आगजनी की। बीरभूम, पश्चिम मेदनीपुर और नदिया जिले में भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। वहीं सियालदह हासनाबाद शाखा के कांकड़ा मिर्जानगर स्टेशन पर रेल अवरोध किया।

हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिन जिन स्थानों पर तोड़फोड़ व आगजनी हुई है वहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है और परिस्थिति को काबू करने की कोशिश की जा रही है। शनिवार शाम तक मुर्शिदाबाद जिले की स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी। उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान माहौल अशांत करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहूंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जगदीप धनखड़ ने इस बारे में किया ट्वीट

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा-‘राज्य में हाल में सामने आई घटनाओं से व्यथित और पीड़ित हूं। शपथ के अनुसार मुख्यमंत्री को भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और निष्ठा रखनी होगी और मैं राज्यपाल के रूप में संविधान और कानून की रक्षा और बचाव करने की अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करूंगा।’

नागरिकता कानून लागू होना नामुमकिन : माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने शनिवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लाख कोशिश कर ले लेकिन पश्चिम बंगाल में कभी भी नागरिकता कानून अथवा एनआरसी लागू नहीं कर पाएगी।

पश्चिम बंगाल से किसी को भी बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा – सूर्यकांत मिश्रा

राज्य भर में जारी हिंसक आंदोलन पर पलटवार करते हुए सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि संसद में भाजपा ने बलपूर्वक नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित कराया है लेकिन इसे लागू करना संभव नहीं है। लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है और ना ही भ्रमित होने की जरूरत है। पश्चिम बंगाल से किसी को भी बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा। मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि पिछले दो दिनों से राज्य भर में हिंसक आंदोलन हो रहे हैं जो सही नहीं है। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून में तब्दील हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने देश की समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस विधेयक को पारित कराया है। बालाकोट और पुलवामा आतंकी हमला हो या लगातार बढ़ती बेरोजगारी पर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक का जिक्र भाजपा कर रही है। लोगों को शांतिपूर्वक तरीके से इससे निपटने की जरूरत है।

Share from here