Rain – पूर्वोत्तर भारत में बारिश और बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है। नदियां उफान पर हैं, जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य के 30 जिलों में करीब 24.5 लाख लोग इस बाढ़ की चपेट में हैं।
Rain
उत्तर प्रदेश में शनिवार की शाम 6:30 बजे तक 24 घंटे में बारिश की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार जम्मू में पूरी रात हुई भारी बारिश की वजह एक 30 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई है।
हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टेलीफोन पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा को भी केंद्रीय मदद का भरोसा दिया।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में जुटी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पूरा असम राज्य भयंकर बाढ़ की चपेट में है।
राज्य के कछार, कामरूप, धुबरी, नगांव, गोलपाड़ा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, बोंगाईगांव, लखीमपुर, जोरहाट, कोकराझार, करीमगंज, कामरूप (महानगर), कामरूप और डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया आदि जिलों में आवागमन ठप है।
इस राज्य में अब तक बाढ़ से 52 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और तूफान में भी 12 लोगों की जान गई है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसमें कांगड़ा का धर्मशाला और पालमपुर शामिल है जहां 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार भारी बारिश के कारण हिमाचल की 150 सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं।
