breaking news

Lake Mall के सामने से झूलता शव बरामद

कोलकाता

Lake Mall के सामने एक लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सुबह करीब पांच बजे एक व्यक्ति का शव मॉल के सामने फुटपाथ पर लगे होर्डिंग से लटका मिला।

Lake Mall

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शख्स फूल कारोबारी है। उसका नाम बिशु हलदर है। उसकी फूलों की दुकान लेक मॉल के सामने है।

सूत्रों के मुताबिक, वह अपने भाई के साथ मिलकर काम चलाता था। बताया जा रहा है कि कई दिनों से फूलों के कारोबार में मंदी चल रही थी।

पिछले कुछ दिनों से मालिक की तबीयत खराब थी। कुछ लोगों का मानना ​​है कि उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर ली।

हालांकि दोस्त और परिवार वाले यह मानने को तैयार नही की उसने आत्महत्या की होगी। पुलिस हर चीज की जांच कर रही है।

Share from here