India vs Sri Lanka – भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी। इसके लिए टीम का एलान हो गया है।
India vs Sri Lanka
इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को होगा। टी20 के सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे और वनडे कोलंबो में 7 बजे से खेले जाएंगे।
टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। रोहित शर्मा 50 वनडे में कप्तान रहेंगे। भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा रहेगा।
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा