breaking news

MLA Oath – चारों नवनिर्वाचित विधायकों ने ली विधानसभा में शपथ, सीएम ने कहा नियम मानकर हुआ शपथ ग्रहण

बंगाल

MLA Oath – चार नवनिर्वाचित विधायकों मुकुटमणि अधिकारी, कृष्णा कल्याणी, सुप्ति पांडे और मधुपर्णा ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में शपथ ली।

MLA Oath

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी का संसदीय दल अनुपस्थित रहा। उनका दावा है कि शपथ संविधान के मुताबिक नहीं ली जा रही है इसलिए वे शपथ ग्रहण के दौरान वहां मौजूद नहीं हैं।

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण संविधान के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भारत और बंगाल के इतिहास में एक मिसाल बन गया है।

मुख्यमंत्री ममता ने विधानसभा में शपथ लेने के बारे में संविधान में क्या है इसे भी पढ़ा। उन्होंने इस दौरान राज्यपाल पर भी हमला बोला।

Share from here