बेटी के बचाव में उतरे सौरव गांगुली, कहा – छोटी है, राजनीति नहीं समझती

कोलकाता

कोलकाता। देश में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियां पा रही हैं। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली अपनी एक कथित इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई। इसके तुरंत बाद सौरव गांगुली को बेटी के बचाव में उतरना पड़ा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनकी बेटी के द्वारा किए गए पोस्ट को बहुत अधिक मुद्दा न बनाएं। वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती।

इसे लेकर सौरव ने भी सोशल साइट का सहारा लिया है।सौरव के पोस्ट के पहले सना गांगुली का वह पोस्ट हटा दिया गया है जो उन्होंने किया था। दरअसल, सना गांगुली ने बुधवार शाम मशहूर दिवंगत लेखक खुशवंत सिंह का एक कोट साझा किया था। इसमें इशारे-इशारे में नागरिकता संशोधन अधिनियम को तानाशाहीभरा फैसला करार दिया गया था। उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था जिसमें केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया गया था। इस पोस्ट को बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने साझा किया था। यहां तक कि बंगाल की मशहूर फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने भी सना के पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा था कि इतनी कम उम्र की बच्ची का इतना मैच्योर पोस्ट सराहनीय है।

मामले ने जब तूल पकड़ा था तब सना के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था। उसके बाद सौरव गांगुली ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि प्लीज, सना को इन सब मामलों से दूर रखें। यह पोस्ट सच नहीं है। वह छोटी बच्ची है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती। हालांकि सौरव गांगुली के इस ट्वीट से पहले उनकी बेटी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इस पर विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा।

Share from here