breaking news

Sheoraphuli station – ताड़केश्वर लोकल में धूम्रपान करने को लेकर हुई मारपीट, 6 गिरफ्तार

बंगाल

Sheoraphuli station पर ताड़केश्वर लोकल में हाथापाई की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में झगड़ा हो गया जिसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Sheoraphuli station

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम ट्रेन में श्रावणी मेला में जाने के लिए चढ़े कुछ यात्री की अन्य यात्रियों से बाताबाती हो गई फिर शेओराफुली स्टेशन पर कुछ लोगों को ट्रेन से उतारकर पीटा गया।

कुछ देर की मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पता चला कि कुछ लोग नशे की हालत में ट्रेन में चढ़ गये थे। वे एक डिब्बे में बैठे धूम्रपान कर रहे थे। जिसके बाद अन्य यात्रियों से उनका झगड़ा हुआ।

शेवराफुली जीआरपी के मुताबिक श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का एक समूह तारकेश्वर से लौट रहा था। वे कोलकाता के कालीघाट से आये थे।

रात करीब 8 बजे जैसे ही तारकेश्वर लोकल शेओराफुली स्टेशन में दाखिल हुई, ट्रेन के दोनों तरफ के यात्रियों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

Share from here