Manish Sisodia – दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा।
Manish Sisodia
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की उन याचिकाओं पर बीते मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिनमें उन्होंने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में जमानत का अनुरोध किया था।
फैसला सुरक्षित रखने से पहले जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने ईडी और सिसोदिया की दलीलें सुनीं थीं।
उधर, दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है।