Domjur – छात्रों की हिंसक झड़प के कारण हावड़ा के डोमजूर में आजाद हिंद कॉलेज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है।
Domjur
बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए छात्रों के एक वर्ग ने गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष को हटाने की मांग की।
इसे लेकर तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र का सिर फट गया, एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है। उन्हें डोमज़ूर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज सुबह से ही छात्र कॉलेज के प्रबंधन संघ के अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। कॉलेज में जगह-जगह पोस्टर लगे।
आज ही आजाद हिंद कॉलेज की 12 सदस्यीय प्रबंध समिति की बैठक भी थी। उस बैठक को लेकर समय-समय पर तनाव की स्थिति बनती रही।
इस बीच शाम को अचानक दोनो गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। छात्रों के एक गुट ने पूरे कॉलेज में टेबल-कुर्सियां समेत तोड़फोड़ की।
खबर पाकर डोमजूर थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गई। उनके सामने भी प्रदर्शन और तोड़फोड़ हुई।