breaking news

Paris Olympic 2024 – Aman Sehrawat ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज

खेल देश

Paris Olympic 2024 में भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने 57 किग्रा केटेगिरी रेसलिंग में ब्रॉन्ज जीत भारत की झोली में कुश्ती से पहला पदक दिया है।

Paris Olympic 2024

अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराया। उन्होंने 13-5 से मैच को अपने नाम किया। अमन सेहरावत ने 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीता था। 

अमन 2024 के ओलंपिक खेलों में भारतीय दल में शामिल अकेले पुरुष पहलवान थे और अपने ओलंपिक्स डेब्यू में ही ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

अमन के इस ब्रॉन्ज पदक जीतने के साथ ही भारत की पदक संख्या 6 हो गई है। इसमें से 5 ब्रॉन्ज हैं तो 1 सिल्वर मेडल है।

Share from here