Bihar Jehanabad Stampede – बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।
Bihar Jehanabad Stampede
जहानाबाद के डीएम अलंकृता पांडे ने न्यूज एजेंसी ए एएनआई को बताया कि हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।
जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, ‘सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। कुल सात लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों के परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।
पुलिस के मुताबिक यह सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे। हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि मंदिर में भगदड़ कैसे मची।