breaking news

Santanu Sen को तृणमूल के प्रवक्ता पद से हटाया गया, आरजीकर मामले में ….

कोलकाता

Santanu Sen सेन को तृणमूल के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। जय प्रकाश मजूमदार ने इस बारे में जानकारी दी।

Santanu Sen

जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि पिछले दिनों जो भी बयान उनके तरफ से दिए गए थे वे उनके निजी थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व तृणमूल सांसद ने हाल ही में आरजी कर मुद्दे पर टिप्पणी की थी।

उन्हें एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में आरजी कर की व्यवस्था और वहा के गुटबाजी को लेकर बयान देते हुए सुना गया था।

शांतनु सेन ने इंटरव्यू में आरजीकर को लेकर एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे। कल उन्होंने कहा था कि वे अब आरजीकर मामले में कुछ भी नही कहेंगे।

Share from here