RG Kar की घटना के विरोध में 14 अगस्त की रात को महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने का जब एलान किया था तब टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के खुद के प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही थी।
RG Kar
सुखेंदु शेखर रॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आज एक और पोस्ट किया। हालांकि उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
उन्होंने पोस्ट में लिखा था – आरजीकर हॉस्पिटल का सरगना सीबीआई द्वारा गिरफ्तार। गेंद सही दिशा में जा रही है। हालाँकि किसी भी कारण से फैंटम को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आज ही सीबीआई ने आरजीकर के पूर्व प्रिंसिपल को बिच रास्ते से उठाया था और सीजीओ काम्प्लेक्स ले गए थे। हालांकि सुखेंदु शेखर रॉय का पोस्ट किसके बारे में था यह नहीं पता।