RG Kar Case – आज टीएमसी करेगी हर जिले में प्रतिवाद मार्च

बंगाल कोलकाता

RG Kar Case – आरजीकर मामले में आज तृणमूल जिले जिले में प्रतिवाद मार्च करेगी। दोषी को फांसी की मांग के साथ ये प्रतिवाद मार्च होगा।

RG Kar Case

इससे पहले सीएम ने शुक्रवार को खुद सड़क पर उतर कर मार्च किया था। उन्होंने मौलाली से धर्मतला में डोरिना क्रॉसिंग तक मार्च किया था।

सीएम ने कहा था कि पुलिस ने 90% जांच पूरी कर ली है और अब जांच सीबीआई के पास है तो रविवार तक दोषी को फांसी हो। इसी मांग के साथ उन्होंने मार्च का ऐलान किया था।

सीएम ने आज जिले जिले में इस मार्च का एलान किया था। सीएम ने कल मंच से कहा था कि आरजीकर के हमला बीजेपी और सीपीएम ने किया था।

Share from here