Udaipur में बीते कल यानी 16 अगस्त को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव हो गया और झगड़े ने हिंसा का रूप ले लिया।
Udaipur
लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। शाम 7 बजे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया।
कलेक्टर ने शहर में धारा-163 लागू कर दी। संभागीय आयुक्त ने रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक नेटबंदी का आदेश जारी किया है।
Udaipur – घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे हुई थी। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया।
स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों छात्र अलग अलग समुदाय के हैं।
मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं।
इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन पुलिस तैनात है।