Sandip Ghosh – शुक्रवार दोपहर को सीबीआई ने बीच रास्ते से ही आरजीकर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पकड़ लिया था।
Sandip Ghosh
15 घंटे बीत जाने के बाद भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर नहीं आए हैं। सूत्रों के मुताबिक आरजीकर मामले में संदीप घोष से मैराथन पूछताछ जारी है।
आरजीकर की घटना के बाद से ही संदीप घोष की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। घटना के वक्त वह आरजीकर के प्रमुख थे।
इसके बाद संदीप घोष ने आरजीकर के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल का पद दे दिया।