Sukhendu Sekhar Ray आरजीकर की घटना को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपने एक पोस्ट में सीपी से पूछताछ की मांग भी की थी साथ ही कई सवाल किए थे।
सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस ने रविवार को उन्हें लालबाजार बुलाया था लेकिन सुखेंदु ने उस समन का जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि उनके पोस्ट में कुछ तथ्य गलत दिए गए थे।
Sukhendu Sekhar Ray
हालांकि, सुखेंदु ने अभी तक पुलिस समन के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। हालांकि, रविवार रात को तृणमूल सांसद ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर रवींद्रनाथ टैगोर का गाना ‘अमी भोय कोरब ना’ शेयर किया
करीबी लोगों के मुताबिक उन्होंने ये गाना हाल ही में हुई घटना को देखते हुए पोस्ट किया है। इस गाने के जरिए वह बताना चाहते हैं कि वह अपनी बात से पीछे नहीं हटेंगे।
अपने अन्य पोस्ट में उन्होंने कल फुटबॉल समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध की अपील की। उन्होंने लिखा – मैं सभी फुटबॉल और खेल प्रेमियों से अपील करता हूँ कि वे मोहनबागान और ईस्ट बंगाल के समर्थकों की मनमानी गिरफ़्तारियों के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एकजुट होकर विरोध करें। जय मोहनबागान! जय ईस्ट बंगाल!