Governor CV Ananda Bose ने दिल्ली से आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के पिता से बात कर उन्हें न्याय के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Governor CV Ananda Bose
दिल्ली दौरे पर आए Governor CV Ananda Bose ने इस मोबाइल कंट्रोल रूम से पहला कॉल मृतक महिला डॉक्टर के पिता को किया। उन्होंने पिता से कहा कि वह दिल्ली में तमाम नेताओं को इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं और राज्य में वापस लौटने पर वह उनसे मुलाकात भी करेंगे।
पश्चिम बंगाल के राजभवन मीडिया सेल ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मृतक महिला डॉक्टर के पिता के बीच हुई बातचीत के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया।
लिखा – “Governor CV Ananda Bose ने कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की द्वितीय वर्ष की पीजीटी महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के संबंध में चल रहे आंदोलन के लिए एक मोबाइल नियंत्रण कक्ष खोला है, जिसका नंबर 03322001641 और 92890 10682 है।
यदि कोई भी व्यक्ति राज्यपाल को कुछ बताना चाहता है तो वह इन नंबरों पर कॉल कर सकता है। मोबाइल कंट्रोल रूम से पहली कॉल राज्यपाल ने मृतक डॉक्टर के पिता को की। राज्यपाल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।”
