Badlapur Case – आरजीकर की घटना के बीच ठाणे के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन-शोषण का मामला सामने आया है। जिसके बाद गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हुई।
Badlapur Case
भीड़ ने पहले स्कूल में तोड़फोड़ की फिर बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें रोकी। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। जिसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को स्कूल में बच्चियों का यौन-शोषण किया गया था। बच्चियों के पेरेंट्स ने एक दिन बाद FIR दर्ज कराई। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा गया है। साथ ही इलाके की महिला इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है। स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मचारी को निलंबित किया गया है।