Howrah Bridge – आरजीकर की घटना के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से पहले रोका

कोलकाता

Howrah Bridge – आरजीकर मामले के विरोध में बीजेपी ने मंगलवार शाम हावड़ा ब्रिज पर प्रदर्शन की योजना बनाई थी। हालांकि, ब्रिज पर चढ़ने से पहले उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इसके लिए बेरिकेडिंग भी की गई थी।

Howrah Bridge

कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विरोध प्रदर्शन के कारण शाम के व्यस्त समय में हावड़ा ब्रिज पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है।

एमजी रोड, स्ट्रैंड रोड पर भी जाम लगा रहा। शाम 5 बजे से बीजेपी का विरोध मार्च था। पुलिस ने हावड़ा ब्रिज का रास्ता बंद कर दिया। पुलिस ने भीड़ हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई।

भाजपा के इस प्रदर्शन का नेतृत्व ज्योतिर्मय सिंह महतो कर रहे थे।उन्होंने घटना का विरोध करते हुए कहा कि हम हावड़ा ब्रिज पर विरोध करेंगे।

Share from here