breaking news

डॉक्टर के समर्थन में BJP करेगी आज से धरना प्रदर्शन, HC से मिली 5 दिन की अनुमति

कोलकाता

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी को श्यामबाजार में धरना कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक वे आज से लगातार पांच दिनों तक ये कार्यक्रम कर सकते हैं।

कोर्ट ने कार्यक्रम का दैनिक समय भी तय कर दिया है।धरना कार्यक्रम पांच दिनों तक दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक किया जा सकता है।

इससे पहले, भाजपा ने श्यामबाजार में धरना कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगने के लिए पुलिस से संपर्क किया था।

आरोप है कि पुलिस ने इजाजत नहीं दी। इसके बाद राज्य विपक्ष ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अनुमति के बाद सुकान्त मजूमदार धरना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया।

Share from here